मंगलवार, 24 अप्रैल 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 78 के हल हेतु संकेत

हिन्दी साहित्य पहेली 78 के हल हेतु संकेत

प्रिय पाठकगण
इस बार की हिन्दी साहित्य पहेली को हल करने का मंत्र गूगल बाबा के पास उपब्ध हो सकता था परन्तु इस पहेली के जारी होने के बाद अब तक चौबीस घंटे हो चुके हैं परन्तु किसी भी पाठक का सही हल प्राप्त नहीं हो सका है इसलिये पहेली के सही हल हेतु आपको संकेत देना चाहता हूँ जो इस प्रकार है

(1)इन्दिरा जी को अंग्रजी में लिखे पत्रों के मूल लेखक तो जवाहरलाल नेहरू थे परन्तु इन पत्रों का हिन्दी में अनुवाद करने वाले प्रसिद्ध हिन्दी लेखक के हस्ताक्षर नीचे दिये गये हैं


मेरा विश्वास है कि अब तक यह दोनो संकेत आपको पहेली के हल तक पहुंचने में सहायक हो चुका होगा सो देर किस बात की तुरंत अपना उत्तर भेजें ताकि कोई और आपसे पहले उत्तर देकर इस पहेली का विजेता न बन बैठै।
अग्रिम शुभकामनाओं सहित

1 टिप्पणी:

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं