सुझाव-1 मुझे लगता है कि हर पाँच पहेली के बाद अवलोकन किया जाए|जो पाँचो बार सही जवाब देने में सफ़ल हो जाते हैं वे प्रथम विजेता, जो चार बार जीतते है वे द्वितीय विजेता और जो तीन बार जीतते हैं वे तृतीय विजेता घोषित किए जाएँ|इंटरनेट बाधित होता रहता है इसलिए इस समस्या को भी ध्यान में रखा जाए...कभी कभी इस कारण भी समय पर जवाब नहीं दे पाते|
सादर -- ऋता शेखर मधु 29 सितम्बर 2012
सुझाव-2
सादर -- ऋता शेखर मधु 29 सितम्बर 2012
सुझाव-2
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं