शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010
रविवार, 26 दिसंबर 2010
पहेली संख्या-३ का परिणाम और विजेता
प्रिय ब्लॉग मित्रो,
तो आज प्रस्तुत है पहेली संख्या -३ का परिणाम और विजेता का नाम-उत्तर हैं:-
१-कबीर
२-तुलसीदास
३-बिहारी
और विजेता हैं
"डॉ. रूप चन्द्र शास्त्री जी"
तो आज प्रस्तुत है पहेली संख्या -३ का परिणाम और विजेता का नाम-उत्तर हैं:-
१-कबीर
२-तुलसीदास
३-बिहारी
और विजेता हैं
"डॉ. रूप चन्द्र शास्त्री जी"
शनिवार, 18 दिसंबर 2010
पहेली संख्या-३
प्रिय ब्लॉग मित्रो ,
पहेली संख्या -३ के साथ हम फिर प्रस्तुत हैं.देखते हैं कि ये पहेली कितने पाठक हल कर पाते हैं.नियम वही पुराने हैं.पहेली के तीनो प्रश्नों का सर्वप्रथम व सही उत्तर देने वाले पाठक को हम अपनी अगली पोस्ट में विजेता घोषित करेंगे:तो प्रश्न ये हैं;
१-बीजक के रचयिता कौन हैं ?
२-श्री रामचरितमानस के रचयिता कौन हैं?
३-"गागर में सागर भरने"की उक्ति किसके सम्बन्ध में चरितार्थ होती है?
तो आप दीजिये सही और सबसे पहले उत्तर और बन जाइये पहेली संख्या -३ के विजेता.शुभकामनायें.
पहेली संख्या -३ के साथ हम फिर प्रस्तुत हैं.देखते हैं कि ये पहेली कितने पाठक हल कर पाते हैं.नियम वही पुराने हैं.पहेली के तीनो प्रश्नों का सर्वप्रथम व सही उत्तर देने वाले पाठक को हम अपनी अगली पोस्ट में विजेता घोषित करेंगे:तो प्रश्न ये हैं;
१-बीजक के रचयिता कौन हैं ?
२-श्री रामचरितमानस के रचयिता कौन हैं?
३-"गागर में सागर भरने"की उक्ति किसके सम्बन्ध में चरितार्थ होती है?
तो आप दीजिये सही और सबसे पहले उत्तर और बन जाइये पहेली संख्या -३ के विजेता.शुभकामनायें.
शुक्रवार, 17 दिसंबर 2010
paheli no.2 vijeta koi nahi
प्रिय ब्लॉग मित्रो,
आज हम पहेली नंबर -२ के प्रश्नों के उत्तर दे रहे हैं.
१-हिंदी का सर्वप्रथम पत्र "उदन्त मार्तंड" .
२-हिंदी का प्रथम मौलिक नाटककार "भारतेंदु हरिश्चंद्र".
३-हिंदी साहित्य का सर्वप्रथम इतिहास ग्रन्थ-"इस्तवार द ला लितरेत्युर एन्दुई ऐ ऐन्दुस्तानी [गार्सा द तासी].
केवल डॉ.रूप चन्द्र शास्त्री जी ही एक प्रश्न का सही जवाब दे पाए और उन्होंने ही कोशिश की और किसी ने कोशिश भी नहीं की भला इतना भी क्या पहेली से घबराना कोशिश कीजिये हम यहाँ ज्ञानवर्धन के लिए ही तो आये हैं एक दूसरे से जुड़ने का तो ये मात्र एक जरिया है आप आगे से कोशिश करेंगे.इसी वादे के साथ हम भी आपसे कल एक और पहेली लाने का वादा करते हैं.
अच्छा कल मिलेंगे...
आज हम पहेली नंबर -२ के प्रश्नों के उत्तर दे रहे हैं.
१-हिंदी का सर्वप्रथम पत्र "उदन्त मार्तंड" .
२-हिंदी का प्रथम मौलिक नाटककार "भारतेंदु हरिश्चंद्र".
३-हिंदी साहित्य का सर्वप्रथम इतिहास ग्रन्थ-"इस्तवार द ला लितरेत्युर एन्दुई ऐ ऐन्दुस्तानी [गार्सा द तासी].
केवल डॉ.रूप चन्द्र शास्त्री जी ही एक प्रश्न का सही जवाब दे पाए और उन्होंने ही कोशिश की और किसी ने कोशिश भी नहीं की भला इतना भी क्या पहेली से घबराना कोशिश कीजिये हम यहाँ ज्ञानवर्धन के लिए ही तो आये हैं एक दूसरे से जुड़ने का तो ये मात्र एक जरिया है आप आगे से कोशिश करेंगे.इसी वादे के साथ हम भी आपसे कल एक और पहेली लाने का वादा करते हैं.
अच्छा कल मिलेंगे...
शनिवार, 11 दिसंबर 2010
paheli no.-2
प्रिय ब्लॉग मित्रो ,
हिंदी साहित्य पहेली नंबर -२ के तीन प्रश्न इस प्रकार हैं:
१-हिंदी का सर्वप्रथम पत्र कौनसा है?
२-हिंदी के प्रथम मौलिक नाटककार कौन हैं?
३-हिंदी साहित्य का सर्वप्रथम इतिहास ग्रन्थ कौनसा है?
इन तीनो प्रश्नों के सही व सर्वप्रथम उत्तर देने वाले को हमारी अगली ब्लॉग-पोस्ट में विजेता घोषित किया जायेगा और ब्लॉग प्रस्तुति में उनका नाम ससम्मान प्रकाशित किया जायेगा.आपके उत्तरों के इंतजार में........
हिंदी साहित्य पहेली नंबर -२ के तीन प्रश्न इस प्रकार हैं:
१-हिंदी का सर्वप्रथम पत्र कौनसा है?
२-हिंदी के प्रथम मौलिक नाटककार कौन हैं?
३-हिंदी साहित्य का सर्वप्रथम इतिहास ग्रन्थ कौनसा है?
इन तीनो प्रश्नों के सही व सर्वप्रथम उत्तर देने वाले को हमारी अगली ब्लॉग-पोस्ट में विजेता घोषित किया जायेगा और ब्लॉग प्रस्तुति में उनका नाम ससम्मान प्रकाशित किया जायेगा.आपके उत्तरों के इंतजार में........
रविवार, 5 दिसंबर 2010
pratham vijeta -shree roop chandra shastri -
प्रिय ब्लॉग मित्रो,
अत्यंत हर्ष के साथ हम यह बता रहे हैं कि हमारी हिंदी साहित्य पहेली की प्रथम पहेली के विजेता हैं:-
माननीय डॉ. रूपचंद शास्त्री जी
साथ ही हम यह भी बता दें कि हमें मात्र उन्ही से उत्तर प्राप्त हुए.प्रथम हिंदी साहित्य पहेली के प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं-
१-अर्धकथा [बनारसी दास जैन]
२-हीरा डोम
३-आदिकाल
इस तरह प्रथम विजेता के रूप में और विवाह की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शास्त्री जी हमारी शुभकामनायें स्वीकार करें .
अगली पहेली लेकर मैं और शिखा फिर आयेंगे शनिवार को ,तो इस बार मत चूकिएगा ,जवाब ज़रूर दीजियेगा .
अत्यंत हर्ष के साथ हम यह बता रहे हैं कि हमारी हिंदी साहित्य पहेली की प्रथम पहेली के विजेता हैं:-
माननीय डॉ. रूपचंद शास्त्री जी
साथ ही हम यह भी बता दें कि हमें मात्र उन्ही से उत्तर प्राप्त हुए.प्रथम हिंदी साहित्य पहेली के प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं-
१-अर्धकथा [बनारसी दास जैन]
२-हीरा डोम
३-आदिकाल
इस तरह प्रथम विजेता के रूप में और विवाह की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शास्त्री जी हमारी शुभकामनायें स्वीकार करें .
गूगल से साभार |
शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010
paheli no.1
प्रिय ब्लॉग मित्रो,
- हिंदी साहित्य पहेली नंबर-१ में हम पूछ रहे हैं तीन प्रश्न ,जो भी इन तीनो प्रश्नों के सही उत्तर देगा और सर्वप्रथम देगा उसे विजेता घोषित किया जायेगा और विजेता का नाम हमारी अगली पोस्ट में ससम्मान ब्लॉग पर प्रदर्शित किया जायेगा.आशा है ki हमारे साथ साथ आपका भी हिंदी साहित्य ज्ञान badhane में हमारा यह प्रयास सफलता की नित नयी परिभाषाएँ गढ़ेगा .प्रयास करने वाले सभी ब्लॉग मित्रो को हमारी अग्रिम शुभकामनायें .
- आज के तीन प्रश्न---
- १-हिंदी की पहली आत्मकथा का नाम क्या है ?
- २-हिंदी के पहले दलित कवि कौन हैं?
सदस्यता लें
संदेश (Atom)