पहेली के नियम

हिन्दी साहित्य पहेली हेतु अब भी सुझाव आमंत्रित हैं । 

पहेली के नियमों में बदलाव विषयक निम्न प्रस्ताव पर आप सभी सम्मानित पाठकजनों की राय अब तक अप्राप्त है 

''प्रत्येक पहेली में सभी सुधी प्रतिभागियों को विजेता, उपविजेता तथा प्रतिभागकर्ता के रूप में पृथक पृथक योग्यतांक दिये जायें और इन योग्यतांकों को हर पहेली के परिणाम के उपरांत प्रतिभागी द्वारा अर्जित योग्यतांकों को जोड दिया जाये ।
एक निश्चित योग्यतांक अर्जित करने के बाद प्रत्येक प्रतिभागी हिन्दी साहित्य पहेली की ओर से विशेष रूप से पुरस्कृत किये जाने हेतु पात्र हों......... ''



 फिलहाल अब तक प्रभावी नियम इस  प्रकार हैं 

2- ये पहेली हर सोमवार को प्रकाशित होगी.

2- पहेली प्रकाशन का समय दिन के 1.3० बजे होगा .

3-पहेली जारी होने से परिणाम घोषित होने तक (२४ घंटों) प्राप्त सभी सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को समान योग्यतांक दिये जायेंगे ।

4-इसके अतिरिक्त यदि आपका उत्तर सही न हो तो भी प्रयास करने के लिये प्रत्येक प्रतिभागी को सांत्वना योग्यतांक दिये जायेगे और
प्रत्येक माह की समाप्ति पर उस माह सर्वाधिक योग्यतांक अर्जित करने वाले प्रतिभागी को विजेता घोषित किया जायेगा।

5-इस प्रकार पहेली का उत्तर देने वाले प्रतिभागियों की निम्न दो श्रेणियां होंगी

            (1).पहेली प्रकाशित होने के 24 घंटे के भीतर सही उत्तर देने वाले सभी प्रतिभागियों को    
 योग्यतांक 10 (दस) प्राप्त होगे।

       (2).तथा इस अवधि में प्रतिभाग कर प्रयास करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को सांत्वना योग्यतांक 5 (पांच), प्राप्त होगे

5- पहेली का परिणाम २४ घंटों के उपरांत प्रकाशित किया जायेगा

6- प्राथमिक रूप से प्रत्येक पहेली पर टिप्पणी के रूप में में दिये गये उत्तर ही विजेताओं के निर्धारण हेतु मान्य होंगे

7- कृपया अपने उत्तर ई मेल अथवा अन्य माध्यमों से न भेजें क्योंकि ऐसे उत्तरों को विजेताओं के निर्धारण प्रकिया से पृथक भी किया जा सकता है

अतः कृपया अपने उत्तर पोस्ट के साथ टिप्पणी के रूप में ही भेजे.