बुधवार, 25 अप्रैल 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 78 का परिणाम और विजेता सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी


प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों
आज की पहेली में बहुत आसान सा सवाल पूछने के बाद भी प्राप्त हुये उत्तरों की संख्या उत्साहजनक नहीं रही। बहरहाल इस पहेली का उत्तर है कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी जिनका असली नाम धनपत राय था और अपनी डायरी में सन् 1930 में उन्होंने डी राय लिखकर ही हस्ताक्षर किया था जो हमने संकेत के रूप में आप सब सुधी जनों के अवलोकनार्थ दिया था ।


/>और अब चर्चा इस पहेली के परिणाम पर
इस बार सबसे पहले सही उत्तर भेजकर विजेता के पद पर विराजमान हुई हैं सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी


सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी को हिंदी साहित्य पहेली परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनायें और ढेरों बधाइयाँ।  
                     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं