बुधवार, 11 अप्रैल 2012

हिंदी साहित्य पहेली 76 का परिणाम और विजेता श्री अजय सिंह जी

प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों

पहेली संख्या 76 में आपको पद्यांश पंक्तियों के लेखन / अनुवाद से जुडी महान विभूतियों को को पहचानना था

इस पहेली का परिणाम

प्रस्तुत पद्यांश सुमित्रानंदन पंत जी की पुस्तक मधुज्वाल का है जो उमर ख़ैयाम जी की रुबाइयों का भावानुवाद है|


और अब चर्चा इस पहेली के परिणाम पर


इस बार सबसे पहले सही उत्तर भेजकर विजेता के पद पर विराजमान हुए हैं श्री अजय सिंह जी


और आधा सही उत्तर देकर आज की प्रथम उपविजेता पद पर विराजमान हुई हैं सुश्री साधना वैद्य जी




विजेता श्री अजय सिंह जी , उपविजेता सुश्री साधना वैद्य जी को हार्दिक बधाई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं