सोमवार, 5 दिसंबर 2011

हिन्दी साहित्य पहेली 58 लेखक को पहचानो

प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों

दूरदर्शन धारावाहिक के रूप में बुनियाद को देश के लाखों और करोडों दर्शकों ने देखा और सराहा है। इसके लेखक ने इसकी प्रस्तावना लिखते समय इस धारावाहिक के लेखन में सुप्रसिद्ध कथाकार कृष्णा सोबती और शोध कार्य के लिये डा0 पुश्पेश पन्त के सहयोग के बगैर इसे पूरा न कर पाने का तथ्य उद्धाटित किया था।

यहाँ प्रकाशित चित्र इस धारावाहिक दृश्यालेख कहानी का पुस्तक स्वरूप है जिसे पुस्तक का आकार देने में श्री भूपेन्द्र अबोध जी की प्रमुख भूमिका रही है।

आज की पहेली में सामने बने पुस्तक के मुख पृष्ठ में लेखक के नाम को छिपा दिया गया है आपको इस मुख पृष्ठ को देखकर पुस्तक के लेखक को पहचानना है।


आज पुस्तक का शीर्षक ही पहेली का संकेत है अतः कोई अतिरिक्त संकेत न देते हुये आपको इस पुस्तक के लेखक को पहचानना है।

है ना बहुत आसान सा कार्य ! तो फिर देर किस बात की !!

क्या आप पहचान गये हैं उस प्रगतिशील कवि को ?
तो फिर जल्दी से जल्दी अपना उत्तर भेजें ताकि आपसे पहले उत्तर भेजकर कोई और इसका पहेली का विजेता न बन जाय।
हार्दिक शुभकामनाओं सहित।

2 टिप्‍पणियां:

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं