मंगलवार, 13 दिसंबर 2011

साहित्य पहेली संख्या-59 का परिणाम और विजेता श्री

प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों

इस बार की पहेली संख्या 59 में एक गीत के रचयिता का नाम पूछा गया था जिसका संकेत इन पक्तियों में छिपा था
इसे ही प्रसाद ‘अमर जागरण’ कहा करते थे।
जी हां आपकी जिज्ञासा ठीक ही है सही उत्तर है जयशंकर प्रसाद जी ।
और अब बात सही उत्तर की .हमें आपको यह बताते हुये हर्ष हो रहा है कि इस बार की पहेली में सर्वप्रथम सही लेखक को पहचान कर उत्तर दिया है और सबसे पहले सही उत्तर भेजकर विजेता के पद पर विराजमान हुए हैं आदरणीय डा0 रूपचंद शास्त्री ‘मयंक’जी


और सही उत्तर भेज कर आज के प्रथम उपविजेता पद पर विराजमान हुये हैं श्री दर्शन लाल बावेजा जी


जबकि श्री मनोज कुमार जी को द्वितीय उपविजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ है

आप सभी विजेता तथा उपविजेतागणो को हिंदी साहित्य पहेली परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनायें  
                     

1 टिप्पणी:

  1. आदरणीय डा0 रूपचंद शास्त्री ‘मयंक’जी
    आदरणीय डा0 दर्शन लाल जी बावेजा तथा
    श्री मनोज कुमार जी
    को विजेता तथा उप विजेता होने की बहुत बहुत बधाई।
    श्री मनोज कुमार जी से अनुरोध करना चाहूँगा कि ‘हमारे विजेताओं से मिलें’ पृष्ठ के लिये कृपया अपने उस ब्लाग का यू0 आर0 एल0 देने का कष्ट करे जिसे वे अपने परिचय के लिंक में लगाना चाहते हैं।
    पुनः शुभकामनाओं सहित!

    जवाब देंहटाएं

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं