मंगलवार, 27 दिसंबर 2011

हिन्दी साहित्या पहेली ६१ का परिणाम और विजेता है सुश्री साधना वैद जी

प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों

इस पहेली का उत्तर है पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी !
श्री अटल बिहारी बाजपेयी को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ!!!


और सबसे पहले सही उत्तर भेजकर विजेता के पद पर विराजमान हुई हैं सुश्री साधना वैद जी



साधना वैद्य जी

और सही उत्तर भेज कर आज के प्रथम उपविजेता पद पर विराजमान हुई हैं सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी

सुश्री साधना वैद जी और सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी

आप को हिंदी साहित्य पहेली परिवार की ओर से नव वर्ष ''२०१२'' की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ ढेरों बधाइयाँ।
  
                     

2 टिप्‍पणियां:

  1. आदरणीय सुश्री साधना वैद जी तथा सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी आप दोनो को विजेता तथा उप विजेता होने की बहुत बहुत बधाई। सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी से अनुरोध करना चाहूँगा कि ‘हमारे विजेताओं से मिलें’ पृष्ठ के लिये कृपया अपने उस ब्लाग का यू0 आर0 एल0 देने का कष्ट करे जिसे वे अपने परिचय के लिंक में लगाना चाहते हैं। पुनः शुभकामनाओं सहित!

    जवाब देंहटाएं
  2. अदरणीय सर,
    मैं अपने ब्लॉग मधुर गुंजन का URL दे रही हूँ|

    http://madhurgunjan.blogspot.com/
    साभार
    ऋता शेखर

    जवाब देंहटाएं

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं