गुरुवार, 27 सितंबर 2012

हिन्दी साहित्य पहेलीः 100 परिणाम की घोषणा

प्रिय पाठकगण तथा चिट्ठाकारों,


इस शतकीय पहेली को नयी रूप सज्जा के साथ प्रस्तुत करने के दौरान इस व्लाग में मेरे द्वारा अनजाने कुछ ऐसी त्रुटि हो गयी थी जिसके चलते इस व्लाग पर पाठकों की टिप्पणी का कालम हाइलाइट नहीं हो रहा था जो संभवतः इस टेपम्लेट में अब दूर हो गयी हैं असुविधा के लिये खेद है


इस बार की पहेली में पूछे गये प्रश्नों के सही उत्तर इस प्रकार हैं

प्रश्न 1.हिन्दी साहित्य पहेली का प्रथम विजेता कौन था?
उत्तर: डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक (उच्चारण) जी

प्रश्न 2.हिन्दी साहित्य पहेली के उस पहले विजेता का नाम बताऐं जो इसकी अर्धशतकीय पहेली (50वीं पहेली) आने तक कभी विजेता अथवा उपविजेता नहीं रहे ?
उत्तर: हिन्दी साहित्य पहेली 54 विजेता श्री केवल राम जी

प्रश्न 3.एक ऐसी हिन्दी साहित्य पहेली भी पूछी गयी थी जिसके जारी होने से उसके विजेताओं की घोषणा होने तक पहेली में सम्मिलित साहित्यकार को सर्वोच्च हिन्दी सम्मान से सम्मानित किया गया था, आपको इस पहेली को पहचान कर इसके विजेता का नाम बताना है?
उत्तर:हिन्दी साहित्य पहेली 47 जिस महान हस्ती पर आधारित थी उन आदरणीय श्रीलाल जी शुक्ल को वर्ष 2009 का भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया है जो 20 सितम्बर 2011 को घोषित हुआ है हिंदी साहित्य पहेली 47 के विजेता है श्री दर्शन लाल बावेजा जी


प्रश्न 4.कौन सी हिन्दी साहित्य पहेली में पूछा गया प्रश्न पहेली संख्या 1 में पूछे गये प्रश्न की पुनरावृति था?
उत्तर: हिन्दी साहित्य पहेली 85 हिन्दी की पहली आत्मकथा का लेखक कौन है?



सबसे पहले सही उत्तर भेज कर इस शतकीय पहेली के विजेता हैं श्री दर्शन लाल बावेजा जी
शतकीय पहेली के विजेता श्री दर्शन लाल बावेजा जी को हार्दिक बधाई



इसके अतिरिक्त हिन्दी साहित्य पहेली के नियमों में बदलाव हेतु आप सभी पाठकजनों की अमूल्य राय आमंत्रित है कि प्रत्येक पहेली में सभी सुधी प्रतिभागियों को विजेता, उपविजेता तथा प्रतिभागकर्ता के रूप में पृथक पृथक योग्यतांक दिये जायें और इन योग्यतांकों को हर पहेली के परिणाम के उपरांत प्रतिभागी द्वारा अर्जित योग्यतांकों को जोड दिया जाये ।
एक निश्चित योग्यतांक अर्जित करने के बाद प्रत्येक प्रतिभागी हिन्दी साहित्य पहेली की ओर से विशेष रूप से पुरस्कृत किये जाने हेतु पात्र हों......... विस्तृत नियमों की चर्चा करते हुये फिलहाल इस प्रस्ताव के संबंध में सुझाव आमंत्रित हैं कि विजेता, उपविजेता तथा प्रतिभागकर्ता को कितने कितने योग्यतांक दिये जाने चाहिऐ. आप सभी प्रतिभागियों का मंतव्य इस पहेली के भविष्य निर्धारण हेतु आवश्यक हैं.अतः भी आप सभी सुधी पाठकजनों से अनुरोध है कि कृपया इस प्रस्ताव के संबंध में अपनी टिप्पणी अवश्य अंकित करें

आप अपनी टिप्पणी व्लाग 'अंतरजाल साहित्य योगदानकर्ता मंच 'पर भी अंकित कर सकते हैं

2 टिप्‍पणियां:

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं