सोमवार, 21 मई 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 82 के हल हेतु संकेत

बीते कल दिये गये संकेत में प्रथम हिन्दी लघुकथा के लेखक का रचना काल 1875 से 1930 के मध्य का बताया गया था
एक और संकेत के रूप में बताना चाहेंगे कि इस काल के प्रतिष्ठित निम्न लेखकों में से ही किसी एक के द्वारा ही इन लघुकथाओं की रचना की थी ।

इन लेखकों के नाम हैं
! भारतेंदु हरिश्चन्द्र

2 माखनलाल चतुर्वेदी

3 माधवराव सप्रे

4 छ्बीलेलाल गोस्वामी

5 पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी

6 जगदीशचन्द्र मिश्र

7 जयशंकर प्रसाद

8 प्रेमचंद

9 कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’

3 टिप्‍पणियां:

  1. ओह!
    अब भी संकेत की जरूरत है क्या?
    भारतेन्दु हरिश्चन्द्र सही उत्तर है जी!

    जवाब देंहटाएं
  2. इस पहेली का उत्तर मैंने कल ही दे दिया था ! आप तक क्यों नहीं पहुँचा नहीं कह सकती ! इन दोनों लघु कथाओं के रचनाकार का नाम है " श्री भारतेंदु हरिश्चंद्र !"

    जवाब देंहटाएं
  3. आपके BLOG पर प्रथम बार आकर अच्छा लगा।

    www.yuvaam.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं