मंगलवार, 29 मई 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 83 परिणाम और विजेता हैं श्री सवाई सिंह राजपुरोहित जी द्य जी

प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों,

पहेली संख्या 83 में आपको हिन्दी में लिखी गयी पूंजीवादी व्यवस्था के प्रति एक महान कवि की एक प्रसिद्ध रचना-अंश के आधार पर आपको इस कवि को पहचानना था

इस सहित्य पहेली 83 का विजेता घोषित करने से पहले आपको सही उत्तर बताते हैं जो है श्रीयुत केदारनाथ अग्रवाल जी

और अब चर्चा इस पहेली के परिणाम पर


इस बार सबसे पहले सही उत्तर भेजकर विजेता के पद पर विराजमान हुए हैं-श्री सवाई सिंह राजपुरोहित जी


और सही उत्तर भेज कर आज के प्रथम उपविजेता पद पर विराजमान हुए हैं सुश्री ऋता शेखर जी।




विजेता श्री सवाई सिंह राजपुरोहित जी सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी को हार्दिक बधाई


3 टिप्‍पणियां:

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं