मंगलवार, 29 अक्तूबर 2013

हिन्दी साहित्य पहेली 106 के परिणाम विजेता सुश्री शारदा सुमन जी

प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों,


इस पहेली का परिणाम

हिंदी साहित्य पहेली 106 विश्व प्रसिद्ध पत्र के लेखक को पहचानना था 


यह ऐतिहासिक पत्र जवाहर लाल नेहरू ने अंग्रेजी भाषा में अपनी पुत्री इन्दिरा जी को लिखे थे जिनका हिन्दी अनुवाद प्रसिद्ध उपन्यासकार प्रेमचंद ने किया था।



जवाहर लाल नेहरू से संबंधित अन्य जानकारी गद्यकोश पर  




इस पहेली के कई उत्तर हमें प्राप्त हुये जो सही थे सबसे पहले प्राप्त होने वाला उत्तर  सुश्री शारदा सुमन  जी  जी का रहा अतः आज के विजेता पद को सुशोभित करने का अधिकार जाता है सुश्री शारदा सुमन  जी को ।

 और अब चर्चा इस पहेली के परिणाम पर


1-इस बार सही उत्तर भेजकर विजेता बनी हैं सुश्री शारदा सुमन  जी (इस पहेली के लिये 10 अंक)


2- और आज की पहेली में सही उत्तर भेजकर उपविजेता हैं श्री सुनील झा  जी (इस पहेली के लिये 10 अंक)


3- और आज की पहेली में सही उत्तर भेजकर उपविजेता हैं श्री  प्रकाश गोविन्द जी (इस पहेली के लिये 10 अंक)
4-इस बार सही उत्तर भेजकर विजेता बनी हैं सुश्री  साधना वैद्य जी (इस पहेली के लिये 10 अंक)

आज की पहेली का सही उत्तर खोज कर साहित्य पहेली को प्रेषित कर इसमें सक्रिय भाग लेने के लिये हार्दिक आभार और शुभकामनाये


एक विशेष  बात


पहेली के नये नियमों के अधीन इस बार विजेता नये सिरे से घोषित किया जायेगा । माह अक्टूबर 2013 में पूछी गयी सभी पहेलियों के आधार पर मासिक विजेता का परिणाम जानने के लिये दिनांक 10 नवम्बर 2013 को हिन्दी साहित्य पहेली पढना मत भूलियेगा  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं