सोमवार, 27 अगस्त 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 96 ऐतिहासिक कृति को पहचानो

प्रिय पाठकगण तथा चिट्ठाकारों,

आज की साहित्य पहेली अत्यंत लोकप्रिय ऐतिहासिक कृति पर आधारित है

यह एक लोकप्रिय ऐतिहासिक कृति की फारसी अनुवाद की प्रतिकृति है आपको पहचानना है कि यह कौन सी ऐतिहासिक कृति है
इस महान लोकप्रिय ऐतिहासिक कृति की प्रतिकृति प्रस्तुत हैं

संकेत के रूप में बताना चाहेंगे कि मूल रूप में यह कृति ईसा से कोई तीन चार सौ साल पुरानी है यहां इसकी जो फारसी अनुवाद की प्रतिकृति दिखलयी जा रही है वह भी लगभग पांच सौ वर्ष पुरानी है

इतने संकेतों के बाद अब तक तो आप पहचान ही गये होंगे इस महान लोकप्रिय ऐतिहासिक कृति को ।
तो फिर देर किस बात की तत्काल अपना उत्तर भेजें ताकि कोई और आपसे पहले पहेली का उत्तर भेजकर पहेली का विजेता न बन जाय।
शुभकामनाओं सहित

4 टिप्‍पणियां:

  1. यह ऐतिहासिक प्रतिकृति भारतीय किताब 'पंचतंत्र' के फारसी अनुवाद की पुस्तक की है !
    पंचतंत्र की कथाओं के फारसी अनुवादक का नाम इब्न अल मुकाफा है !

    जवाब देंहटाएं
  2. भारतीय पंचतंत्र की कथाओं के फारसी अनुवाद का नाम 'Kelileh o Demneh' है ! और अनुवादक का नाम Ibn al Kuqaffa है !

    जवाब देंहटाएं
  3. पंचतंत्र की कहानियां
    लेखक विष्णु शर्मा

    जवाब देंहटाएं

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं