बुधवार, 31 अगस्त 2011
अरे ! इस बार की हिन्दी साहित्य पहेली की उपविजेता सुश्री साधना वैद जी के सुझाव
अरे ! इस बार की हिन्दी साहित्य पहेली की उपविजेता सुश्री साधना वैद जी के सुझाव की गंभीरता को समझते हुये यह निश्चित किया है कि अब मेरे द्वारा पूछी जाने वाली पहेली प्रत्येक सोमवार को दिन में 1 बजकर तीस मिनट पर पूछी जायेगी और परिणाम के लिये तो सही उत्तर प्राप्त होने की बाघ्यता है ना सो कम से कम एक दिन तो दिया ही जायेगा या फिर सही उत्तर प्राप्त होने तक, अधिकमत तीन दिन, और शालिनी बहन की पहेली पूछने का समय तो पूर्व से ही निश्चित है शनिवार दोपहर से लेकर रात्रि 10 बजे के बीच । कोशिश करेंगे कि शनिवार को भी दिन में एक बजकर तीस मिनट के लगभग ही पूछी जाय । यह ठीक रहेगा ना, साधना जी ! अन्य सुधी पाठकजन कृपया अपनी राय भी दें ताकि हम इस पहेली को और अधिक आकर्षक बनाकर आपकी अधिकतम सहभागिता ले सकें।
मंगलवार, 30 अगस्त 2011
पहेली संख्या-४३ का सही परिणाम और विजेता ER. सत्यम शिवम् जी
प्रिय चिट्ठाकारों ,
पहेली संख्या -४३ का सही उत्तर है -
''भगवती चरण वर्मा ''और ये पंक्तियाँ ली गयी हैं -उनके उपन्यास ''चित्रलेखा'' से .
और सही उत्तर सर्वप्रथम भेजकर विजेता बने हैं-
श्री सत्यम शिवम् जी
सत्यम जी विजेता बनने पर आपको हमारी हार्दिक शुभकामनायें-
और उपविजेता बनी हैं-
सुश्री साधना वैद जी
साधना जी लगातार तीसरी बार उपविजेता बनने आपको हम सभी की ओर से बहुत बहुत शुभकामनायें
आप दोनों को हिंदी साहित्य पहेली में पूरे उत्साह से भाग लेने हेतु बहुत बहुत धन्यवाद्.
और अंत में ऐसी शानदार ज्ञानवर्धक प्रस्तुति के लिए डॉ.अशोक शुक्ल जी का हार्दिक धन्यवाद्
शालिनी कौशिक
सदस्यता लें
संदेश (Atom)