प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों,
पहेली संख्या 83 में आपको हिन्दी में लिखी गयी पूंजीवादी व्यवस्था के प्रति एक महान कवि की एक प्रसिद्ध रचना-अंश के आधार पर आपको इस कवि को पहचानना था
इस सहित्य पहेली 83 का विजेता घोषित करने से पहले आपको सही उत्तर बताते हैं जो है श्रीयुत केदारनाथ अग्रवाल जी
और अब चर्चा इस पहेली के परिणाम पर
इस बार सबसे पहले सही उत्तर भेजकर विजेता के पद पर विराजमान हुए हैं-श्री सवाई सिंह राजपुरोहित जी
और सही उत्तर भेज कर आज के प्रथम उपविजेता पद पर विराजमान हुए हैं सुश्री ऋता शेखर जी।
विजेता श्री सवाई सिंह राजपुरोहित जी सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी को हार्दिक बधाई
सुश्री ऋता शेखर जी...........बहुत बहुत बधाई...
जवाब देंहटाएंश्री अशोक कुमार शुक्ला जी ...आभार
जवाब देंहटाएंआपका सवाई सिंह
जवाब देंहटाएंदूसरा ब्रम्हाजी मंदिर आसोतरा में जिला बाडमेर राजस्थान में बना हुआ है!
.... अधिक जानकारी के लिये लिंक क्लिक करे ।