बुधवार, 6 नवंबर 2013

हिन्दी साहित्य पहेली 107 का सही उत्तर और विजेता


प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों,

घोषित है हिन्दी सहित्य पहेली 107 का सही उत्तर

नल दमयंती

और अब चर्चा इस पहेली 107 के परिणाम पर

1- और आज की पहेली में सही उत्तर भेजकर विजेता हैं सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी

  विजेता को हिंदी साहित्य पहेली परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनायें

मंगलवार, 5 नवंबर 2013

हिंदी साहित्य पहेली 107 पहचानिये इस प्रसिद्ध कथा को?

प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों,

  1. यह कथा आख्यान आर्यों के प्रसिद्ध प्राचीन दंतकथाओं में से एक है .
  2. यह उदात्त और अमर प्रेम की आदि कथा है .
  3. यह कथा महाभारत में भी (महाभारत, वनपर्व , अध्याय 53 से 78 तक) वर्णित है .
  4. यह इतनी सुन्दर,सरस और मनोहर है कि कई विद्वान् इसे महर्षि वेद व्यास रचित मानते हैं .
  5. इस कथा पर राजा रवि वर्मा के साथ ही अनेक चित्रकारों ने अपने चित्र/तैलचित्र बनाये हैं .
  6. यह अमर कथा अपनी नाट्य प्रस्तुतियों से कितनी बार ही मंचों को सुशोभित कर गयी है .
  7. 1945 में इस कथा पर फिल्म बनी थी ....
  8. मुज़फ्फर अली ने इस कथा पर टीवी सीरिअल भी निर्देशित किया था

इस पहेली में हल हेतु कोई संकेत नहीं,
तो फिर देर किस बात की तत्काल अपना उत्तर भेजें ताकि कोई और आपसे पहले पहेली का उत्तर भेजकर पहेली का विजेता न बन जाय।

शुभकामनाओं सहित