बुधवार, 2 मई 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 79 का परिणाम और विजेता श्री यतीश तिवारी जी


प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों
आज की पहेली में बहुत आसान सा सवाल पूछने के बाद प्राप्त हुये उत्तरों की संख्या उत्साहजनक रही।

इस पहेली का उत्तर है श्रीयुत हरिवंश राय बच्चन जी जिनकी आत्मकथा का तीसरा भाग बसेरे से दूर का चित्र कतिपय संशोधनों के साथ पहेली में आप सब सुधी जनों के अवलोकनार्थ दिया था ।



और अब चर्चा इस पहेली के परिणाम पर
इस बार की पहेली का सबसे पहले सही उत्तर भेजने वाले पाठक हैं आदरणीय श्री यतीश तिवारी जी श्री यतीश जी ने अपना यह उत्तर इ मेल से भेजा है जिसे यहां हू बहू उद्धृत किया जा रहा है।
yatish tewari Mon, Apr 30, 2012 at 2:38 AM
To: "Dr. Ashok Shukla"
Reply | Reply to all | Forward | Print | Delete | Show original

pranam sir,

paheli ka answer hai

basere se door - harivansh rai bacchan


आदरणीय यतीश जी का हिन्दी साहित्य पहेली में स्वागत करते हुये उनसे आग्रह करना चाहेंगे कि

आदरणीय श्री यतीश तिवारी जी कृपया आगे आने वाली पहेलियों के उत्तर संबंधित पोस्ट के साथ टिप्पणी के रूप में ही दें इससे हमें विजेताओं को चयनित करने में सुविधा रहती है।

इस बार थोडे से बिलम्ब के साथ सही उत्तर देकर उपविजेता बनी हैं सुश्री साधना वैद्य जी



और पहेली में भाग लेने की विशिस्ट खेल भावना के चलते  इस बार विशिस्ट विजेता पद पर विराजमान हुए है  श्री दर्शन लाल जी बावेजा जी



इस बार विशिस्ट विजेता पद पर विराजमान हुए है श्री अजय सिंह जी 


इस बार विशिस्ट विजेता पद पर विराजमान हुए है श्री रामनारायण जी

विजेता श्री यतीश तिवारी जी उपविजेता सुश्री साधना वैद्य जी  श्री दर्शन लाल जी बावेजा जी श्री अजय सिंह जी श्री रामनारायण जी को हिंदी साहित्य पहेली परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनायें और ढेरों बधाइयाँ।

1 टिप्पणी:

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं