मंगलवार, 8 मई 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 80 परिणाम और विजेता हैं सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी


प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों,

पहेली संख्या 80 में आपको पद्यांश पंक्तियों के लेखन / अनुवाद से जुडी महान विभूतियों को को पहचानना था
इस सहित्य पहेली 80 का विजेता घोषित करने से पहले आपको सही उत्तर बताते हैं जो है श्रीयुत रामधारी सिंह 'दिनकर'।

इस पहेली का परिणाम



और अब चर्चा इस पहेली के परिणाम पर

अंग्रेज़ी भाषा की यह रचना डी० एच० लारेंस आत्मा की आँखें अंग्रेज़ी भाषा से अनुवाद रामधारी सिंह 'दिनकर'

इस बार सबसे पहले सही उत्तर भेजकर विजेता के पद पर विराजमान हुई हैं सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी



विजेता सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी को हार्दिक बधाई

1 टिप्पणी:

  1. ग्यानवर्धक हिन्दी साहित्य पहेली के लिये शिखाजी का आभार!

    जवाब देंहटाएं

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं