सोमवार, 30 अप्रैल 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 79 चित्र में छिपे हिन्दी लेखक और उसकी कृति पहचानो

प्रिय पाठकगण
आज की हिन्दी साहित्य पहेली में आपको नीचे दिये गये चित्र में छिपे हिन्दी के एक महान लेखक और उसकी कृति को पहचानना है।
संकेत के रूप में आपको बताना चाहेगें कि हिन्दी साहित्य की इस अनुपम विभूति ने
अपनी एक सर्वाधिक प्रसिद्ध कृति को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जनपद में प्रवास के दौरान लिखा था।

चित्र में छिपी कृति इस महान लेखक की आत्मकथा का एक भाग है संभवतः अब तक आप पहचान गये होंगे इस महान लेखक को तो फिर देर किस बात की, तुरंत अपना उत्तर भेजें ताकि आपसे पहले उत्तर भेजकर कोई और इसका पहेली का विजेता न बन जाय।

हार्दिक शुभकामनाओं सहित।

3 टिप्‍पणियां:

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं