सोमवार, 16 अप्रैल 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 77 रचनाकार को पहचानों

प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों


पिछले हफ्ते एक थोडी सी कठिन पहेली के उपरांत आज फिर प्रस्तुत है अपेक्षाकृत सरल साहित्य पहेली
आज की पहेली में इस पुस्तक के मुख पृष्ठ में लेखक के नाम को छिपा दिया गया है आपको आपको इस मुख पृष्ठ को देखकर लेखक का नाम पहचानना है।

संकेत-1
आज की पहेली में पुस्तक का शीर्षक ही उसका संकेत है अतः कोई अतिरिक्त संकेत न देते हुये आपको इस पुस्तक के लेखक को पहचानना है।
है ना बहुत आसान सा कार्य । तो फिर देर किस बात की क्या आप पहचान गये हैं उस लेखक को तो फिर अब देरी किस बात की जल्दी से जल्दी अपना उत्तर भेजें ताकि आपसे पहले उत्तर भेजकर कोई और इसका पहेली का विजेता न बन जाय।

हार्दिक शुभकामनाओं सहित।

2 टिप्‍पणियां:

  1. आज दिन भर नेट काम नहीं कर रहा था ! पहेली के उत्तर तो निश्चित आप तक बहुत पहुँच गये होंगे ! वैसे 'बूँद और समुद्र' पुस्तक के लेखक हैं श्री अमृतलाल नागर !

    जवाब देंहटाएं

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं