प्रिय पाठकगण
आज की हिन्दी साहित्य पहेली में आपको नीचे दिये गये चित्र में छिपे हिन्दी के एक महान लेखक और उसकी कृति को पहचानना है।
संकेत के रूप में आपको बताना चाहेगें कि हिन्दी साहित्य की इस अनुपम विभूति ने
अपनी एक सर्वाधिक प्रसिद्ध कृति को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जनपद में प्रवास के दौरान लिखा था।
चित्र में छिपी कृति इस महान लेखक की आत्मकथा का एक भाग है संभवतः अब तक आप पहचान गये होंगे इस महान लेखक को तो फिर देर किस बात की,
तुरंत अपना उत्तर भेजें ताकि आपसे पहले उत्तर भेजकर कोई और इसका पहेली का विजेता न बन जाय।
हार्दिक शुभकामनाओं सहित।
हरिवंशराय बच्चन
जवाब देंहटाएंयह श्री हरिवंशराय बच्चन जी की आत्मकथा का तीसरा भाग है 'बसेरे से दूर' !
जवाब देंहटाएंharibanshrai bachchan
जवाब देंहटाएं