सोमवार, 16 जुलाई 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 90 चित्र में छिपे हिन्दी लेखक को पहचानो

प्रिय पाठकगण
आज की हिन्दी साहित्य पहेली में आपको नीचे दिये गये चित्र में छिपे हिन्दी के एक महान लेखक की जीवनी को पहचानना है।

संकेत के लिये बता दें कि एक महान हिन्दी लेखक की जीवनी है जिसे हिन्दी कथा जगत के महानायक की पुत्र वधू ने लिखा है आपको इस रचना की लेखिका को पहचान कर यह बताना है कि यह किस महान लेखक की जीवनी है ।

संकेत के लिये बता दें कि इस लेखिका की माता तथा इनके के पति भी हिन्दी के अग्रणी लेखको में सम्मिलित रहे हैं
संभवतः अब तक आप पहचान गये होंगे इस महान लेखक को तो फिर देर किस बात की, तुरंत अपना उत्तर भेजें ताकि आपसे पहले उत्तर भेजकर कोई और इसका पहेली का विजेता न बन जाय।

हार्दिक शुभकामनाओं सहित।

4 टिप्‍पणियां:

  1. सुभद्रा कुमारी चौहानजी की जीवनी, जोकि सुधा चौहानजी ने लिखा है!

    जवाब देंहटाएं
  2. सुभद्रा कुमारी चौहान की जीवनी इनकी पुत्री सुधा चौहान ने लिखी है। जिसे हँस प्रकाशन इलाहाबाद ने प्रकाशित किया है।

    जवाब देंहटाएं
  3. 'मिला तेज से तेज' सुधा चौहान द्वारा रचित पुस्तक है और इसमें उन्होंने अपनी माता श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान तथा पिता श्री लक्ष्मण सिंह की सम्मिलित जीवन कथा को लिखा है !

    जवाब देंहटाएं

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं