प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों,
इस पहेली का परिणाम
हिन्दी साहित्य पहेली 91 में आपको महाकवि कालिदास के द्वारा रचित उस ग्रन्थ का नाम बताना था जिसमें उन्नीसवीं शदी के कवियों लेखकों का परिचय और कृतित्व को वर्णित किया गया था ।
इस प्रश्न के कई उत्तर हमें प्राप्त हुये जो सही थे सबसे पहले प्राप्त होने वाला उत्तर सुश्री साधना वैद जी का रहा उसके उपरांत श्री अरुन शर्मा जी, सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी का उत्तर प्राप्त हुआ। अतः आज के विजेता पद को सुशोभित करने का अधिकार जाता है सुश्री साधना वैद जी को ।
हिन्दी साहित्य के इतिहास की रचना में श्री शिव सिंह सेंगर का योगदान अद्वितीय है उन्होंने १८८३ ई. मेँ "शिव सिँह सरोज" की रचना की। इस ग्रन्थ में लगभग १००० कवियोँ कवियोँ का जीवन-चरित्र एवँ उनकी कृतियोँ के नमूने प्रस्तुत किये गये हैँ। परन्तु श्री शिव सिंह सेगर से डेढ सौ वर्ष पूर्व महाकवि कालिदास ने भी हजारा की रचना करते हुये एक ऐसा ही प्रयास किया था जिसमें उन्नीसवीं शदी के कवियों लेखकों का परिचय और कृतित्व को वर्णित किया गया था ।
और अब चर्चा इस पहेली के परिणाम पर
1- इस बार सही उत्तर भेजकर विजेता बनी हैं
सुश्री साधना वैद्य जी
2-और सही उत्तर भेज कर आज के प्रथम उपविजेता पद पर विराजमान हुए हैं श्री अरुन शर्मा जी।
3-और द्वितीय उपविजेता के बनी हैं
सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी।
आज की पहेली का सही उत्तर खोज कर साहित्य पहेली को प्रेषित कर इसमें सक्रिय भाग लेने के लिये हार्दिक आभार और शुभकामनाये
हिन्दी साहित्य पहेली का आभार...उत्तर खोजने के क्रम में हमारा सामान्य ज्ञान भी बढ़ रहा है...
जवाब देंहटाएंसाधना वैद्य जी एवं अरुण शर्मा जी को हार्दिक बधाई !!