मंगलवार, 3 जुलाई 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 88 परिणाम और विजेता हैं सुश्री ऋता शेखर  ‘मधु’ जी

प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों,

पश्चिम वालों ने हर दिन किसी न किसी के नाम कर रखा है ठीक वैसे ही जैसे हमने अपने कैलेंडर में हर दिन किसी न किसी देवता के नाम कर रखा है। कोई न कोई व्रत या त्यौहार हर दिन मिल ही जायेगा। फिलहाल बात मां के दिन की।पहेली संख्या 88 में आपको मां पर आधारित एक बहुप्रचारित कथा के नोबल पुरस्कार से सम्मानित लेखक को पहचानना था

इस पहेली का परिणाम
इस सहित्य पहेली 88 का विजेता घोषित करने से पहले आपको सही उत्तर बताते हैं कि ये किस्सा 1932 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित अमेरिकी लेखक हावर्ड फास्टी के उपन्यास स्पार्टाकस का है

और अब चर्चा इस पहेली के परिणाम पर

1- इस बार एकमात्र सही उत्तर भेजकर विजेता बनी हैं सुश्री ऋता शेखर  ‘मधु’ जी।



आज की पहेली का सही उत्तर खोज कर साहित्य पहेली को प्रेषित कर लगातार इसमें सक्रिय रहकर भाग लेने के लिये सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी का हार्दिक आभार और शुभकामनाये


3 टिप्‍पणियां:

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं