मंगलवार, 26 जून 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 87 परिणाम और विजेता हैं सुश्री ऋता शेखर  ‘मधु’ जी


प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों,

पहेली संख्या 87 में आपको लेखक को पहचानना था

इस पहेली का परिणाम
इस सहित्य पहेली 87 का विजेता घोषित करने से पहले आपको सही उत्तर बताते हैं श्रीयुत चन्द्रधर शर्मा 'गुलेरी' जी

और अब चर्चा इस पहेली के परिणाम पर

1- इस बार सबसे पहले सही उत्तर भेजकर विजेता के विजेता बनी हैं
सुश्री ऋता शेखर  ‘मधु’ जी।



2-और सही उत्तर भेज कर इस पहेली के उप विजेता हैं आदरणीय डा0 रूपचंद शास्त्री ‘मयंक’जी


आज की पहेली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाये

3 टिप्‍पणियां:

  1. सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी।
    आदरणीय डा0 रूपचंद शास्त्री ‘मयंक’जी को बहुत बहुत बधाई ..

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत अच्छी प्रस्तुति!
    इस प्रविष्टी की चर्चा आज बुधवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  3. सुश्री ऋता शेखर ‘मधु’ जी एवं
    आदरणीय डा. रूपचंद शास्त्री ‘मयंक’ जी को बहुत बहुत बधाई ....

    जवाब देंहटाएं

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं