शनिवार, 29 सितंबर 2012

सम्मानित पाठकजनों की राय प्रतीक्षित


प्रिय पाठकगण तथा चिट्ठाकारों,

हिन्दी साहित्य की 101 वीं पहेली जारी होने में अब मात्र 36 घंटे ही बाकी है परन्तु पहेली के नियमों में बदलाव विषयक निम्न प्रस्ताव पर आप सभी सम्मानित पाठकजनों की राय अब तक अप्राप्त है

''प्रत्येक पहेली में सभी सुधी प्रतिभागियों को विजेता, उपविजेता तथा प्रतिभागकर्ता के रूप में पृथक पृथक योग्यतांक दिये जायें और इन योग्यतांकों को हर पहेली के परिणाम के उपरांत प्रतिभागी द्वारा अर्जित योग्यतांकों को जोड दिया जाये ।
एक निश्चित योग्यतांक अर्जित करने के बाद प्रत्येक प्रतिभागी हिन्दी साहित्य पहेली की ओर से विशेष रूप से पुरस्कृत किये जाने हेतु पात्र हों......... ''

फिलहाल इस प्रस्ताव के संबंध में सुझाव आमंत्रित हैं कि विजेता, उपविजेता तथा प्रतिभागकर्ता को कितने कितने योग्यतांक दिये जाने चाहिऐ. आप सभी प्रतिभागियों का मंतव्य इस पहेली के भविष्य निर्धारण हेतु आवश्यक हैं.अतः भी आप सभी सुधी पाठकजनों से अनुरोध है कि कृपया इस प्रस्ताव के संबंध में अपनी राय हिन्दी साहित्य की 101 वीं पहेली जारी होने से पहले टिप्पणी के रूप में अवश्य अंकित करें

आप अपनी टिप्पणी व्लाग 'अंतरजाल साहित्य योगदानकर्ता मंचपर भी अंकित कर सकते हैं




3 टिप्‍पणियां:

  1. मुझे लगता है कि हर पाँच पहेली के बाद अवलोकन किया जाए|जो पाँचो बार सही जवाब देने में सफ़ल हो जाते हैं वे प्रथम विजेता, जो चार बार जीतते है वे द्वितीय विजेता और जो तीन बार जीतते हैं वे तृतीय विजेता घोषित किए जाएँ|इंटरनेट बाधित होता रहता है इसलिए इस समस्या को भी ध्यान में रखा जाए...कभी कभी इस कारण भी समय पर जवाब नहीं दे पाते|
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. अशोक जी मैं नहीं जानती आपने 'हमारे विजाताओं से मिलें' कॉलम में किस प्रकार नामों के आगे उनकी जीत की संख्या दर्ज की है ! यदि यह आकलन पूरी सौ पहेलियों की संख्या का है तो मैं आपके ही द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार ९०, ९१, ९२, ९५, ९६, तथा ९९ पहेलियों विजेता भी हूँ लेकिन मेरे नाम के आगे ये संख्याएँ दर्ज नहीं हैं ! और आपसे अनुरोध है कि सभीके ज्ञानवर्धन के लिये पहेली संख्या सौ का परिणाम भी घोषित कर दें ताकि पहेली में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर सभीको मिल जाएँ ! सधन्यवाद एवं साभार !
    साधना वैद

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. साधना जी
      आपके द्वारा इंगित त्रुटि को सुधार दिया गया हे साथ ही पहेली संख्या 100 के विजेता की घोषणा वाले पृष्ठ पर पहेली के परिणामों का भी अंकन कर दिया गया है ।

      कृपया पहेली में सुधार हेतु प्रतीक्षित अपने सुझावों से भी अवगत कराने का कष्ट करें

      हटाएं

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं