शुक्रवार, 14 सितंबर 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 98के परिणाम और विजेता हें श्री "अनंत" अरुन शर्मा

प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों,
सभी साथियों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें !

इस पहेली का परिणाम


घोषित है हिन्दी सहित्य पहेली 98 का परिणाम

परिणाम से पहले संबंधित संस्था के बारे में जानकारी


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिन्दी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के संवर्द्धन, प्रचार-प्रसार और विकास के उद्देश्य से 1981 में तत्कालीन दिल्ली प्रशासन ने 'स्वायत्तशासी संस्था' के रूप में 'हिन्दी अकादमी' की स्थापना की। हिन्दी अकादमी की स्थापना दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग के निर्देशन में हुई। अकादमी के उद्देश्य एवं लक्ष्य निम्न प्रकार हैं
दिल्ली के साहित्यिक और सांस्कृतिक विकास के संदर्भ में हिन्दी भाषा और साहित्य का संवर्धन तथा परिरक्षण करना।
दिल्ली के वयोवृद उच्च कोटि के हिन्दी साहित्यकारों और प्रतिष्ठित विद्वानों का सम्मान।

हिन्दी की सर्वश्रेष्ठ कृतियों और बाल साहित्य के लिए प्रतिवर्ष सम्मान एवं पुरस्कार ।

• शलाका सम्मान
• साहित्यकार सम्मान
• काका हाथरसी सम्मान
• साहित्यिक कृति सम्मान
• विद्यालय हिन्दी शिक्षक सम्मान
• नवोदित लेखक पुरस्कार

और अब चर्चा इस पहेली के परिणाम पर


1-इस बार सबसे पहले सही उत्तर भेजकर विजेता के पद पर विराजमान हैं श्री अनंत अरूण शर्मा जी


2- और आज की पहेली में सही उत्तर भेजकर उपविजेता हैं निरूपमा गुप्ता जी कृपया अपना एक चित्र भी इसी इ मेल पर भेजें जिससे अपने सभी सुधी पाठको के अवलोकनार्थ हिन्दी साहित्य पहेली ब्लाग पर डाला जा सके ।
निरूपमा गुप्ता जी कृपया अपना एक चित्र भी इसी इ मेल पर भेजें जिससे अपने सभी सुधी पाठको के अवलोकनार्थ हिन्दी साहित्य पहेली ब्लाग पर डाला जा सके


3-इस बार आधा सही उत्तर भेजकर विशेष विजेता बनी हैं सुश्री साधना वैद्य जी
3-प्रयास करने के लिये सुश्री साधना वैद्य जी का विशेष आभार



आप विजेता तथा प्रतिभागियों को हिंदी साहित्य पहेली परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनायें







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं