सोमवार, 3 सितंबर 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 97 उपन्यास के परिवर्तन को पहचानना है?

प्रिय पाठकगण तथा चिट्ठाकारों,
आज की साहित्य पहेली अत्यंत लोकप्रिय कृति पर आधारित है
आपको पहचानना है कि यह कौन सी ऐतिहासिक कृति है

आज की पहेली साहित्य की एक प्रमुख हस्ती पर आधारित है । इस बार की हिन्दी साहित्य पहेली एक उपन्यास के मुखपृष्ठ पर आधारित है । इस पहेली के साथ एक प्रसिद्ध हिन्दी उपन्यास का मुखपृष्ठ प्रकाशित किया गया है परन्तु इसमें एक खास परिवर्तन भी किया गया है।

इस परिवर्तन को पहचानना ही आज की पहेली है। तो गौर से देखिये इस उपन्यास की प्रतिकृति को और उस खास परिवर्तन को पहचान कर आज की पहेली के विजेता बनिये।


क्या आप पहचान गये हैं उस खास परिवर्तन को ? तो फिर देर किस बात की जल्दी से जल्दी अपना उत्तर भेजें ताकि आपसे पहले उत्तर भेजकर कोई और इसका पहेली का विजेता न बन जाय।


हार्दिक शुभकामनाओं सहित।


5 टिप्‍पणियां:

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं