मंगलवार, 28 अगस्त 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 96 परिणाम और पुनः विजेता हैं सुश्री साधना वैद्य जी ।

प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों,


इस पहेली का परिणाम

हिन्दी साहित्य पहेली 96 में आपको ईसा से कोई तीन चार सौ साल पुरानी फारसी अनुवाद की प्रतिकृति को पहचानना था यह ऐतिहासिक प्रतिकृति भारतीय किताब 'पंचतंत्र' की है !

यह ऐतिहासिक प्रतिकृति भारतीय किताब 'पंचतंत्र' के फारसी अनुवाद की पुस्तक की है ! पंचतंत्र की कथाओं के फारसी अनुवादक का नाम इब्न अल मुकाफा है ! पंचतंत्र की कथाओं से संबंधित अन्य जानकारी आप गद्यकोश के इस लिंक पर जाकर पा सकते हैं ।

पंचतंत्र की कथाओं से संबंधित अन्य जानकारी गद्यकोश पर

पंचतंत्र की कथाओं से संबंधित अन्य जानकारी गद्यकोश पर

इस पहेली के कई उत्तर हमें प्राप्त हुये जो सही थे सबसे पहले प्राप्त होने वाला उत्तर सुश्री साधना वैद्य जी का रहा अतः आज के विजेता पद को सुशोभित करने का अधिकार जाता है सुश्री साधना वैद्य जी को ।

और अब चर्चा इस पहेली के परिणाम पर

1-इस बार सही उत्तर भेजकर विजेता बनी हैं सुश्री साधना वैद्य जी


2- और आज की पहेली में सही उत्तर भेजकर उपविजेता हैं श्री प्रकाश गोविन्द जी।

आज की पहेली का सही उत्तर खोज कर साहित्य पहेली को प्रेषित कर इसमें सक्रिय भाग लेने के लिये हार्दिक आभार और शुभकामनाये





1 टिप्पणी:

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं