मंगलवार, 14 अगस्त 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 94 परिणाम और विजेता हैं श्री अरुन शर्मा जी।

प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों,


इस पहेली का परिणाम

हिन्दी साहित्य पहेली 94 में आपको दिये गये कहानी के अंश के आधार पर कहानी और उसके रचनाकार को पहचानना था यह अंश था का अमृता प्रीतम की कहानी जंगली बूटी जिसे आप गद्यकोश पर पढ सकते है


गद्यकोश पर जंगली बूटी का लिंक है

इस प्रश्न के कई उत्तर हमें प्राप्त हुये जो सही थे सबसे पहले प्राप्त होने वाला उत्तर श्री अरुन शर्मा जी का रहा उसके उपरांत सुश्री साधना वैद जी,
का उत्तर प्राप्त हुआ। अतः आज के विजेता पद को सुशोभित करने का अधिकार जाता है श्री अरुन शर्मा जी को ।


और अब चर्चा इस पहेली के परिणाम पर


1-इस बार सही उत्तर भेज कर आज के विजेता पद पर विराजमान हुए हैं श्री अरुन शर्मा जी।

2- और सही उत्तर भेजकर प्रथम उपविजेता बनी हैं
सुश्री साधना वैद्य जी


आज की पहेली का सही उत्तर खोज कर साहित्य पहेली को प्रेषित कर इसमें सक्रिय भाग लेने के लिये हार्दिक आभार और शुभकामनाये




2 टिप्‍पणियां:

  1. बधाई हो...स्वतन्त्रतादिवस की पूर्व संध्या पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  2. श्री अरुन शर्मा जी
    तथा
    सुश्री साधना वैद्य जी

    को ढेर सारी बधाईयाँ ।

    जवाब देंहटाएं

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं