प्रिय पाठकगण तथा चिट्ठाकारों,
आज की साहित्य पहेली अत्यंत लोकप्रिय ऐतिहासिक कृति पर आधारित है
यह एक लोकप्रिय ऐतिहासिक कृति की फारसी अनुवाद की प्रतिकृति है आपको पहचानना है कि यह कौन सी ऐतिहासिक कृति है
इस महान लोकप्रिय ऐतिहासिक कृति की प्रतिकृति प्रस्तुत हैं
संकेत के रूप में बताना चाहेंगे कि मूल रूप में यह कृति ईसा से कोई तीन चार सौ साल पुरानी है यहां इसकी जो फारसी अनुवाद की प्रतिकृति दिखलयी जा रही है वह भी लगभग पांच सौ वर्ष पुरानी है
इतने संकेतों के बाद अब तक तो आप पहचान ही गये होंगे इस महान लोकप्रिय ऐतिहासिक कृति को ।
तो फिर देर किस बात की तत्काल अपना उत्तर भेजें ताकि कोई और आपसे पहले पहेली का उत्तर भेजकर पहेली का विजेता न बन जाय।
शुभकामनाओं सहित
यह ऐतिहासिक प्रतिकृति भारतीय किताब 'पंचतंत्र' के फारसी अनुवाद की पुस्तक की है !
जवाब देंहटाएंपंचतंत्र की कथाओं के फारसी अनुवादक का नाम इब्न अल मुकाफा है !
भारतीय पंचतंत्र की कथाओं के फारसी अनुवाद का नाम 'Kelileh o Demneh' है ! और अनुवादक का नाम Ibn al Kuqaffa है !
जवाब देंहटाएंThe name of the translator is Ibn al Muqaffa.
जवाब देंहटाएंपंचतंत्र की कहानियां
जवाब देंहटाएंलेखक विष्णु शर्मा