सोमवार, 6 अगस्त 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 93 उपन्यास के परिवर्तन को पहचानना है?

प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों



आज की पहेली उर्दू साहित्य की एक प्रमुख हस्ती पर आधारित है । इस बार की हिन्दी साहित्य पहेली एक उपन्यास के मुखपृष्ठ पर आधारित है । इस पहेली के साथ एक प्रसिद्ध हिन्दी उपन्यास ‘कितने पाकिस्तान ’का मुखपृष्ठ प्रकाशित किया गया है परन्तु इसमें एक खास परिवर्तन भी किया गया है।

इस परिवर्तन को पहचानना ही आज की पहेली है। तो गौर से देखिये ‘अमृता प्रीतम’ रचित इस उपन्यास ‘कितने पाकिस्तान’को और उस खास परिवर्तन को पहचान कर आज की पहेली के विजेता बनिये।


क्या कहा उत्तर हेतु संकेत! अरे! संकेत तो उपर की पंक्तियों में पहले ही दिया जा चुका है।

क्या आप पहचान गये हैं उस रचना को ? तो फिर देर किस बात की जल्दी से जल्दी अपना उत्तर भेजें ताकि आपसे पहले उत्तर भेजकर कोई और इसका पहेली का विजेता न बन जाय।



हार्दिक शुभकामनाओं सहित।



2 टिप्‍पणियां:

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं