इस बार की हिन्दी साहित्य पहेली में आपको कितने पाकिस्तान उपन्यास के मुखपृष्ठ को परख कर इसमें अंकित परिवर्तन को इंगित करना था और आप सभी सुधी पाठकाजनों ने इसे बखूबी परखा भी । इस चित्र में जो परिवर्तन किया गया था वह था लेखक के नाम का! यह अमृता प्रीतम जी की कृति नहीं है ! 'कितने पाकिस्तान' उपन्यास श्रीयुत कमलेश्वर जी का लिखा हुआ है
इस उपन्यास का वास्तविक मुखपृष्ठ निम्न प्रकार है
और अब चर्चा इस पहेली के परिणाम पर
1- इस बार कितने पाकिस्तान उपन्यास के मुखपृष्ठ को परख कर सबसे पहले कमी इंगित की आदरणीय श्री रूप चंद शास्त्री जी ने जो इस पहेली के विजेता बने हैं
2-इस बार दूसरा सही उत्तर भेजकर उपविजेता बनी हैं
सुश्री साधना वैद्य जी
आज की पहेली का सही उत्तर खोज कर साहित्य पहेली को प्रेषित कर इसमें सक्रिय भाग लेने के लिये हार्दिक आभार और शुभकामनाये
roop chandra shastri ji aur sadhna ji ko bahut bahut badhai.
जवाब देंहटाएं