मंगलवार, 7 फ़रवरी 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 67 परिणाम विजेता हैं सुश्री साधना वैद्य जी

प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों
आज की पहेली का उत्तर है

पहली रचना ' हो गयी है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिये' के रचनाकार हैं दुष्यंत कुमार !

और दूसरी रचना, 'है बहुत अंधियार अब सूरज निकलना चाहिये' के रचनाकार का नाम है श्री गोपालदास नीरज !

और अब आते हैं परिणाम पर
इस बार सर्वप्रथम सही उत्तर देकर विजेता बनी हैं सुश्री साधना वैद्य जी


और आज के प्रथम उपविजेता पद पर विराजमान हुए हैं आदरणीय दर्शन लाल जी बावेजा

और आधा सही उत्तर देकर जो इस पहेली के दूसरे उप विजेता हैं आदरणीय डा0 रूपचंद शास्त्री ‘मयंक’जी


सुश्री साधना वैद्य जी , श्री दर्शन लाल बावेजा जी तथा डा0 रूपचंद शास्त्री ‘मयंक’जी
आप सभी को हिंदी साहित्य पहेली परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनायें और ढेरों बधाइयाँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं