मंगलवार, 24 जनवरी 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 65 का परिणाम और विजेता हैसुश्री साधना वैद्य जी

प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों
आज की पहेली में बहुत आसान सा सवाल पूछने के बाद भी प्राप्त हुये उत्तरों की संख्या उत्साहजनक नहीं रही। बहरहाल इस पहेली का उत्तर है आठवे दशक की चर्चित कथाकार सुश्री चित्रा मुद्गल ।
हिन्दी की लोकप्रिय लेखिका चित्रा मुद्गल जी का जन्म 10 दिसम्बर सन् 1944 को सामंती मुल्यों की दारज में बंद गाँव निहालीखेड़ा जिला उन्नाव (उत्तर प्रदेश) में एक ठाकुर परिवार में हुआ शाब्दिक अर्थों में यदि जन्म स्थान बताया जाय तो वह मद्रास (अब चेन्नई) है क्योकि चित्रा के जन्म के समय उनके पिता की तैनाती मद्रास में थी और वे परिवार सहित उस समय मद्रास में ही थे। आपके पिता जनपद उन्नाव के निहालीखेड़ा निवासी संभ्रांत क्षत्रिय थे तथा भारतीय जल सेना में अधिकारी थे। दि टाइम्स आफ इन्डिया समूह के यशस्वी पत्र नवभारत टाइम्स के सम्पादक श्री अवध नारायण मुद्गल के साथ इनका विवाह हुआ।


और अब आते हैं परिणाम पर
इस बार सर्वप्रथम सही उत्तर देकर विजेता बनी हैं सुश्री साधना वैद्य जी


और सही उत्तर भेज कर आज के प्रथम उपविजेता पद पर विराजमान हुए हैं आदरणीय डा0 रूपचंद शास्त्री ‘मयंक’जी


सही उत्तर देने के दूसरे क्रम पर है आदरणीय दर्शन लाल जी बावेजा जो इस पहेली के दूसरे उप विजेता हैं



सुश्री साधना वैद्य जी , डा0 रूपचंद शास्त्री ‘मयंक’जी तथा श्री दर्शन लाल बावेजा जी
आप सभी को हिंदी साहित्य पहेली परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनायें और ढेरों बधाइयाँ।  
                     

1 टिप्पणी:

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं