सोमवार, 9 जनवरी 2012

हिन्दी साहित्य पहेली 63 लेखक को पहचानो

प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों


आज की पहेली में इस पुस्तक के मुख पृष्ठ में लेखक के नाम को छिपा दिया गया है आपको आपको इस मुख पृष्ठ को देखकर लेखक का नाम पहचानना है।

संकेत-1
आज की पहेली में पुस्तक का शीर्षक ही उसका संकेत है अतः कोई अतिरिक्त संकेत न देते हुये आपको इस पुस्तक के लेखक को पहचानना है।
है ना बहुत आसान सा कार्य । तो फिर देर किस बात की क्या आप पहचान गये हैं उस प्रगतिशील कवि को तो फिर अब देरी किस बात की जल्दी से जल्दी अपना उत्तर भेजें ताकि आपसे पहले उत्तर भेजकर कोई और इसका पहेली का विजेता न बन जाय।

हार्दिक शुभकामनाओं सहित।

4 टिप्‍पणियां:

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं