आदरणीय महोदय
आप सभी पाठकजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकानाऐं देते हुये हिन्दी साहित्य पहेली 52 के सही हल की घोषणा करते हैं जो है ‘साहिर लुधियानवी’ जीहाँ आप जिस विख्यात शायर को सहिर लुधियानवी के नाम से जानते हैं उसका असली नाम अब्दुल हायी था। इसके साथ ही विजेता की घोषणा करते हुये भी हमें अपार हर्ष है कि सर्वप्रथम सही हल भेज कर इस बार भी विजेता बने है डा0 दर्शन लाल जी बावेजा
तथा प्रथम उपविजेता है
साधना वैद जी
आप सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाओं सहित आगामी साहित्य पहेली संख्या 53 में पूछे जाने वाले प्रश्न का संकेत देते हुये बताना चाहते हैं कि अगली पहेली भी ऐक श्रद्धांजलि पहेली ही होगी और उस पहेली के उत्तर का इस पहेली के उत्तर से बहुत गहरा नाता है। तो आने वाली पहेली तक इस पर कयास लगाइये और दीपावली के पटाके और फुलझडियों का आनन्द लीजिये।
आप सभी प्रतिभागियों को पुनः हार्दिक शुभकामनाये
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाऐं!!
With my 1 heart 2 eyes 7 liter blood 206 bones 4.5 million red cells 60 trillion D N A'S... All wishing you a very very HAPPY DIWALI
जवाब देंहटाएं