सोमवार, 12 सितंबर 2011

हिन्दी साहित्य पहेली 46 ममता की छाँह बिखेरती विभूति

प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों,




आज की पहेली में आपको साथ में बने चित्र में ममता की छाँह बिखेरती विभूति को पहचानना है ।
आपकी सहायता के लिये पहला संकेत हैः-







इस महान विभूति का विवाह उनके बाबा ने उनकी उम्र के नवाँ वर्ष पूरा होते होते ही कर दिया था। जब इनका विवाह हुआ तो वे विवाह का मतलब भी नहीं समझती थीं। उन्हीं के अनुसार

‘‘ ष्दादा ने पुण्य लाभ से विवाह रच दियाए पिता जी विरोध नहीं कर सके। बरात आयी तो बाहर भाग कर हम सबके बीच खड़े होकर बरात देखने लगे। व्रत रखने को कहा गया तो मिठाई वाले कमरे में बैठ कर खूब मिठाई खाई। रात को सोते समय नाइन ने गोद में लेकर फेरे दिलवाये होंगेए हमें कुछ ध्यान नहीं है। प्रातरू आँख खुली तो कपड़े में गाँठ लगी देखी तो उसे खोल कर भाग गए। ’’



ये पति पत्नी के संबंधों को आजीवन स्वीकार नहीं कर सकीं । कारण आज भी रहस्य बना हुआ है। आलोचकों और विद्वानों ने अपने.अपने ढँग से अनेक प्रकार की अटकलें लगायी हैं।
जीवन के अंतिम दिनों में इस महान विभूति के सर्वाधिक निकट रहने वाले ऐक सेवक ने अनुसार।





‘ ‘ष्ससुराल पहुँच कर उन्होंने जो उत्पात मचायाए उसे ससुराल वाले ही जानते हैंण्ण्ण् रोनाए बस रोना। नई बालिका बहू के स्वागत समारोह का उत्सव फीका पड़ गया और घर में एक आतंक छा गया। फलतरू ससुर महोदय दूसरे ही दिन उन्हें वापस लौटा गए।’ ’





विवाहित जीवन के प्रति उनमें विरक्ति उत्पन्न हो गई थी। इस सबके बावजूद पति से कोई वैमनस्य नहीं था। सामान्य स्त्री.पुरुष के रूप में उनके सम्बंध मधुर ही रहे। दोनों में कभी.कभी पत्राचार भी होता था। यदा.कदा वे उनसे मिलने भी आते थे। एक विचारणीय तथ्य यह भी है कि उनके पति ने उनके कहने पर भी दूसरा विवाह नहीं किया।
उनका जीवन तो एक संन्यासिनी का जीवन था । उन्होंने जीवन भर श्वेत वस्त्र पहनाए तख्त पर सोया और कभी शीशा नहीं देखा।





दूसरा संकेत यह है कि बीते कल 11 सितम्बर को इस महान विभूति का निर्वाण दिवस था ।





क्या आप पहचान पाये इस माँ को ?
कपडों से ऐसा आभास देने वाली यह माँ कहीं मदर टेरेसा तो नहीं हैं?
उत्तर तो अपको ही सुनिश्चित करना है ना, फिर देर किस बात की जल्दी से अपना उत्तर भेजें ताकि आपसे पहले उत्तर भेजकर कोई और इसका पहेली का विजेता न बन जाय।

5 टिप्‍पणियां:

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं