प्रिय पाठकगण तथा चिट्ठाकारों,
हिन्दी साहित्य पहेली 101 का सही उत्तर है
और इस पहेली के विजेता हैं ...
अरे ठहरिये.. ..
इस बार विजेता की घोषणा से पहले कुछ चर्चा
आपसे प्राप्त सुझावों पर
अरे ठहरिये.. ..
इस बार विजेता की घोषणा से पहले कुछ चर्चा
आपसे प्राप्त सुझावों पर
हिन्दी साहित्य पहेली हेतु अब भी सुझाव आमंत्रित हैं ।
अब तक प्राप्त सुझावों में सुश्री ऋताशेखर मधु जी ने इन्टरनेट की सुचारू उपलब्धता के प्रश्न को उठाकर पहेली का उत्तर सबसे पहले देने वाले को ही विजेता मानने की प्रक्रिया में बदलाव की आवश्यकता जतायी है । इस सुझाव पर गंभीरता से विचार करते हुये पहेली का उत्तर देने हेतु समय की सीमा समाप्त करते हुये अब पहेली जारी होने से परिणाम घोषित होने तक प्राप्त सभी सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को समान योग्यतांक दिये जायेंगे । इसके अतिरिक्त यदि आपका उत्तर सही न हो तो भी प्रयास करने के लिये प्रत्येक प्रतिभागी को सांत्वना योग्यतांक दिये जायेगे और प्रत्येक माह की समाप्ति पर उस माह सर्वाधिक योग्यतांक अर्जित करने वाले प्रतिभागी को विजेता घोषित किया जायेगा।
इस प्रकार पहेली का उत्तर देने वाले प्रतिभागियों की निम्न दो श्रेणियां होंगी
1.पहेली प्रकाशित होने के 24 घंटे के भीतर सही उत्तर देने वाले सभी प्रतिभागियों को योग्यतांक 10 (दस) प्राप्त होगे।
2.तथा इस अवधि में प्रतिभाग कर प्रयास करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को सांत्वना योग्यतांक 5 (पांच), प्राप्त होगे ।
हिन्दी साहित्य पहेली 101 में 10 अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी हैं।
1आदरणीय श्री "अनंत" अरुन शर्मा जी
2आदरणीय श्री प्रकाश गोविन्द जी
3आदरणीया सुश्री ऋता शेखर मधु जी
और हिन्दी साहित्य पहेली 101 में 5 अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी हैं।
1आदरणीय श्री अजीज जौनपुरी जी
2आदरणीया सुश्री मनु त्यागी जी
मासिक विजेता निर्धारण के नये प्रारूप के प्रथम विजेता प्रत्याशियों को आगामी पहेलियों के लिये अग्रिम शुभकामनाए
अशोक जी के प्रयास से यह ब्लॉग दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है .बधाई
जवाब देंहटाएंअशोक जी १०० पहेली का पुरस्कार कहाँ है जी :)
जवाब देंहटाएंदर्शन लाल जी कृपया थोडी प्रतीक्षा और करें और नयी पहेलियेां भे भाग लेते रहें कुछ खास जरूर मिलेगा
हटाएं