इस पहेली का उत्तर है पं0 वैद्यनाथ मिश्र ‘यात्री’ । क्या पहचान पाये आप इन पं0 मिश्र जी को ? इन्होंने अपने इसी उपनाम ‘यात्री ’ से मैथिली में लेखन किया है। मैथिली काब्य संग्रह ‘पत्रहीन नग्न गाछ’ के लिये उन्हें साहित्य अकादमी पुरूस्कार से सम्मानित किया गया था।
हम हिंन्दीभषी उन्हें उनके जग प्रसिद्ध नाम ‘बाबा नागार्जुन’ के नाम से जानते हैं।
सबसे पहले सही उत्तर भेजकर विजेता बने हैं श्री सत्यम शिवम् जी
।
 
उन्हें ढेर सारी बधाइयाँ
और दूसरे नंबर पर रह कर उप विजेता रहे हैं आदरणीय डा0 रूपचंद शास्त्री ‘मयंक’जी
और प्रथम उपविजेता के पद पर विराजमान हुए हैं
आप दोनो विजेताओं को ढेरों बधाइयाँ।
आप को हिंदी साहित्य पहेली परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनायें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं