प्रिय पाठकजन एवं चिट्ठाकारों
इस बार की हिन्दी साहित्य पहेली 54 लेखक को पहचानो में सामने बने चित्र में लेखक के नाम को छिपा दिया गया था जिसका सही चित्र निम्न प्रकार है
अब आप समझ ही गये होंगे कि आज की पहेली का सही उत्तर है श्री हजारी प्रसाद द्विवेदी जी
सही लेखक को पहचान कर उत्तर भेजकर विजेता बने हैं श्री केवल रामजी उन्हे विजेता हेने की बहुत बहुत बधाई
श्री केवल रामजी
और उप विजेता हैं सुश्री साधना वैद जी
मंगलवार, 8 नवंबर 2011
पहेली संख्या-54 का परिणाम और विजेता और एक अपील
''सुश्री साधना वैद जी 
आज की पहेली के विजेता की घोषणा के साथ साथ एक महत्वपूर्ण सूचना भी आप सभी पाठक जनो के साथ साझा करते हुये एक अपील करनी है
एक अपील
प्रेम की उपासक अमृता जी का हौज खास वाला घर बिक गया है।
अमृता जी का पुराना घर जिसकी नेम प्लेट उनकी कलात्कता को दर्शाती है
और यह रही धूल धूसरित मकान की आज की सूरत
कोई भी जरूरत सांस्कृतिक विरासत से बडी नहीं हो सकती। इसलिये अमृताजी के नाम पर चलने वाली अनेक संस्थाओं तथा इनसे जुडे तथाकथित साहित्यिक लोगों से उम्मीद करूँगा कि वे आगे आकर हौज खास की उस जगह पर बनने वाली बहु मंजिली इमारत का एक तल अमृताजी को समर्पित करते हुये उनकी सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखने के लिये कोई अभियान अवश्य चलायें। पहली पहल करते हुये भारत के राष्ट्रपति को प्रेषित अपने पत्र की प्रति आपको भेज रहा हूँ । उचित होगा कि आप एवं अन्य साहित्यप्रेमी भी इसी प्रकार के मेल भेजे । अवश्य कुछ न कुछ अवश्य होगा इसी शुभकामना के साथ महामहिम का लिंक है
यह रही राष्ट्रपति भवन की शिकायत प्राप्ति रसीद
महामहिम राष्ट्रपति जी का लिंक यहां है । कृपया एक पहल आप भी अवश्य करें!!!!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
प्रेम की उपासक अमृता जी का हौज खास वाला घर बिक गया है। कोई भी जरूरत सांस्कृतिक विरासत से बडी नहीं हो सकती। इसलिये अमृताजी के नाम पर चलने वाली अनेक संस्थाओं तथा इनसे जुडे तथाकथित साहित्यिक लोगों से उम्मीद करूँगा कि वे आगे आकर हौज खास की उस जगह पर बनने वाली बहु मंजिली इमारत का एक तल अमृताजी को समर्पित करते हुये उनकी सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखने के लिये कोई अभियान अवश्य चलायें। पहली पहल करते हुये भारत के राष्ट्रपति को प्रेषित अपने पत्र की प्रति आपको भेज रहा हूँ । उचित होगा कि आप एवं अन्य साहित्यप्रेमी भी इसी प्रकार के मेल भेजे । महामहिम राष्ट्रपति जी का लिंक यहां है । कृपया एक पहल आप भी अवश्य करें!!!!
जवाब देंहटाएं