सोमवार, 3 जनवरी 2011

पहेली संख्या-४

प्रिय ब्लॉग मित्रो,
  आज हम लेकर आये हैं पहेली संख्या -४ .लेकिन उससे पहले हम क्षमा चाहते हैं डॉ.रूपचंद्र शास्त्री जी से जिन्हें हम पहेली संख्या -३ के विजेता घोषित कर बधाई देना ही भूल गए.और ये सब इंटरनेट के भली-भांति कार्य ना कर पाने के कारण हुआ और इसी कारण हम अगली पहेली नहीं ला पाए.इसलिए शास्त्री जी हमें क्षमा करें.और अगली पहेली में भी पूर्व की भांति भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन करें.पहेली संख्या -४ के प्रश्न  निम्न-लिखित हैं,और सही व सर्वप्रथम उत्तर देने वाले को विजेता घोषित किया जायेगा-
१-हिंदी के प्रथम सिद्ध कवि कौन हैं? 
२-हिंदी के प्रथम सूफी कवि कौन हैं?
३-अष्ट-छाप के प्रथम भक्त कवि कौन हैं?

1 टिप्पणी:

  1. चंद्र बरदाई हिन्दी के प्रथम कवि है / "पृथ्वीराज रासो "उनकी सर्व प्रसिद्ध रचना है
    --
    खडी बोली हिन्दी के प्रथम कवि अमीर खुसरो एक सूफीयाना कवि थे और ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया के मुरीद थे। इनका जन्म ईस्वी सन् 1253 में हुआ था। इनके जन्म से पूर्व इनके पिता तुर्क में लाचीन कबीले के सरदार थे।
    --
    अष्ट-छाप के प्रथम भक्त कवि सूरदास!

    जवाब देंहटाएं

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं