paheli no.1
प्रिय ब्लॉग मित्रो,
- हिंदी साहित्य पहेली नंबर-१ में हम पूछ रहे हैं तीन प्रश्न ,जो भी इन तीनो प्रश्नों के सही उत्तर देगा और सर्वप्रथम देगा उसे विजेता घोषित किया जायेगा और विजेता का नाम हमारी अगली पोस्ट में ससम्मान ब्लॉग पर प्रदर्शित किया जायेगा.आशा है ki हमारे साथ साथ आपका भी हिंदी साहित्य ज्ञान badhane में हमारा यह प्रयास सफलता की नित नयी परिभाषाएँ गढ़ेगा .प्रयास करने वाले सभी ब्लॉग मित्रो को हमारी अग्रिम शुभकामनायें .
- आज के तीन प्रश्न---
- १-हिंदी की पहली आत्मकथा का नाम क्या है ?
- २-हिंदी के पहले दलित कवि कौन हैं?
३-हिंदी साहित्य का प्रथम काल किस नाम से जाना जाता है?
बनारसीदास ने हिन्दी की पहली आत्मकथा "अर्ध कथानक्" लिखी।
जवाब देंहटाएं--
भक्त रैदास या रविदास!
--
आदि काल।
आधुनिक हिन्दी साहित्य का पहला दलित कवि
जवाब देंहटाएं"हीरा डोम" को माना जाता है!
1- बनारसीदास ने हिन्दी की पहली आत्मकथा "अर्ध कथानक्" लिखी।
जवाब देंहटाएं--
2- भक्त रैदास या रविदास!
लेकिन
आधुनिक हिन्दी साहित्य का पहला दलित कवि
"हीरा डोम" को माना जाता है!
--
3- आदि काल।
शालिनी जी!
जवाब देंहटाएंपहेलियों की टिप्पणी पर मॉटरेशन तो लागू होना ही चाहिए। अन्यथा सभी लोग टिप्पणियों की नकल कर आपको टिप्पणी दे देंगे!
Good service to promote hindi...
जवाब देंहटाएं