शुक्रवार, 17 दिसंबर 2010

paheli no.2 vijeta koi nahi

प्रिय ब्लॉग मित्रो,
       आज हम पहेली नंबर -२ के प्रश्नों के उत्तर दे रहे हैं.
१-हिंदी का सर्वप्रथम पत्र "उदन्त मार्तंड" .
२-हिंदी का प्रथम मौलिक नाटककार "भारतेंदु हरिश्चंद्र".
३-हिंदी साहित्य का सर्वप्रथम इतिहास ग्रन्थ-"इस्तवार द ला लितरेत्युर एन्दुई  ऐ  ऐन्दुस्तानी [गार्सा द तासी].
      केवल डॉ.रूप चन्द्र शास्त्री जी ही एक प्रश्न का सही जवाब दे पाए और उन्होंने ही कोशिश की और किसी ने कोशिश भी नहीं की भला इतना भी क्या पहेली से घबराना कोशिश कीजिये हम यहाँ ज्ञानवर्धन के लिए ही तो आये हैं एक दूसरे से जुड़ने का तो ये मात्र एक जरिया है आप आगे से कोशिश करेंगे.इसी वादे के साथ हम भी आपसे कल एक और पहेली लाने का वादा करते हैं.
   अच्छा कल मिलेंगे...

1 टिप्पणी:

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं