शनिवार, 18 दिसंबर 2010

पहेली संख्या-३

प्रिय ब्लॉग मित्रो ,
 पहेली संख्या -३ के साथ हम फिर प्रस्तुत हैं.देखते हैं कि  ये पहेली कितने पाठक हल कर पाते हैं.नियम वही पुराने हैं.पहेली के तीनो प्रश्नों का सर्वप्रथम व सही उत्तर देने वाले पाठक को हम अपनी अगली पोस्ट में विजेता घोषित करेंगे:तो प्रश्न ये हैं;
१-बीजक के रचयिता कौन हैं ?
२-श्री रामचरितमानस के रचयिता कौन हैं?
३-"गागर में सागर भरने"की उक्ति किसके सम्बन्ध में चरितार्थ होती है?
तो आप दीजिये सही और सबसे पहले उत्तर और बन जाइये पहेली संख्या -३ के विजेता.शुभकामनायें.

1 टिप्पणी:

  1. १-बीजक के रचयिता "सन्त कबीरदास" हैं।
    २-श्री रामचरितमानस के रचयिता "महाकवि तुलसीदास" हैं।
    ३-"गागर में सागर भरने" की उक्ति "बिहारी लाल" के सम्बन्ध में चरितार्थ होती है।

    जवाब देंहटाएं

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं