प्रिय चिट्ठाकारों,
पहेली संख्या-३२ के उत्तर में हमें आप सभी का अपूर्व सहयोग मिला किन्तु हमारे प्रश्न का सही उत्तर मात्र एक ही प्राप्त हुआ.प्रश्न का सही उत्तर है-
''हिंदी का सर्वप्रथम प्रमाणिक व्याकरण लिखने वाले विद्वान पंडित कामता प्रसाद गुरु जी थे .''
और सर्वप्रथम सही उत्तर भेजकर विजेता बने हैं-
''श्री दर्शन लाल बवेजा जी''
दर्शन लाल जी आपको हिंदी साहित्य पहेली परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनायें;
अन्य प्रतिभागियों को भी पहेली में बढ़-चढ़ कर सहयोग करने के लिए हार्दिक आभार-[मनोज जी,इ-न्यूज़ हिंदी .कॉम ,योगेश जी]
बधाई बधाई बधाई ! हार्दिक बधाई !
जवाब देंहटाएं