प्रिय चिट्ठाकारों,
पहेली संख्या-२३ का सही उत्तर है-
"प्रिय प्रवास "
और सही उत्तर सर्वप्रथम भेजकर विजेता बने हैं-
श्री यशवंत mathur ji
और पहेली का उत्तर पहली बार ही देने पर उपविजेता के पद पर सुशोभित हुई हैं-
डॉ.मीना अग्रवाल ji
आप दोनों को हिंदी साहित्य पहेली परिवार की और से बहुत बहुत शुभकामनायें.
साथ ही समस्त ब्लॉग परिवार को होली की बहुत बहुत शुभकामनायें.
आदरणीया मीना जी सहित आप सभी को सपरिवार होली की बहुत बहुत बधाई .
जवाब देंहटाएंसादर
प्रियप्रवास रस कलश
जवाब देंहटाएंजिन्होंने लिखा ठेठ हिन्दी का ठाठ।
अर्जित किया अमर यश उज्जवल
हरिऔध थे कवि सम्राट!
--
उत्तर मुझे पता था।
मगर हर बार मेरा ही नाम विजेता की लिस्ट में आये ये अच्छा नहीं लगता!
--
विजेताओं को बधाई!
उनको रंग लगाएँ, जो भी खुश होकर लगवाएँ,
जवाब देंहटाएंबूढ़ों और असहायों को हम, बिल्कुल नहीं सताएँ,
करें मर्यादित हँसी-ठिठोली।
आओ हम खेलें हिल-मिल होली।।
--
होलिकोत्सव की सुभकामनाएँ!